जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): होली में भांग का इस्तेमाल भारी मात्रा में किया जाता है. लोग भांग का इस्तेमाल नशे के रूप में करते हैं. इसी के खिलाफ जमशेदपुर के मानगों बस स्टैंड से भारी मात्रा में भांग से भरी बोरी पुलिस ने बरामद की है. पुलिस बस को भांग सहित जब्त कर थाना ले गई और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है.
गुप्त रूप से मिली थी पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मानगो बस स्टैंड के सिंह कोच की किसी बस से भांग को शहर लाया जा रहा है. बता दें कि यह बस पटना से टाटा के बीच चलती है. सूचना के बाद पुलिस बस स्टैंड में बस का इंतजार करने लगी. जैसे ही बस टाटा पहुंची वैसे ही बस में लदे भांग को जब्त कर लिया गया.
एक बोरी का वजन 25 किलो से ज्यादा
पुलिस द्वारा 25 से ज्यादा बोरी भांग को जब्त किया गया है. जब्त भांग की एक बोरी का वजन 25 से 30 किलो तक बताई जा रही है. फिलहाल मामले की जांच कर रही है, साथ ही भांग की इतनी बड़ी खेप कहां से आ रही है और यह शहर में किसके पास पहुंचाने वाली है पुलिस इसकी पता लगाने में जुटी हुई है. दरअसल होली में लोग भांग का इस्तेमाल नशे के रूप में करते हैं. जिसके कारण शहर में दुर्धटना होने का खतरा बढ़ जाता है. किसी भी प्रकार की बड़ी दुर्धटना ना हो उसे ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्रवई की जा रही है.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+