टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रुबिका पहाड़न का सिर हुआ बरामद. पुलिस ने झील से बरामद किया रुबिक का कटा हुआ सिर. बहुचर्चित रुबिक हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता . इस मामले में झारखंड पुलिस ने रुबिका के कटे हुए गायब सिर को बरामद करने में सफल हो गई है. बता दें बीते दिनों 18 दिसंबर को लावारिस कुत्तों के द्वारा किसी महिला के शव के टुकड़ों को नोचे जाने का मामला सामने आया था जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तफ़तीस की तो सामने आया साल का दिल दहला देने वाला मामला जिसमें एक पति ने अपनी ही पत्नी को मारकर 50 टुकड़ों में उसके शव को काट दिया था. सभी टुकड़ों को पुलिस ने बरामद कर लिया था लेकिन रुबिका का कटा हुआ सिर तब बरामद नहीं हुआ था जिसे आज बरामद किया गया. बता दें जिले के बोरियो थाना क्षेत्र में रूबिका पहाड़िन नामक महिला की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े को अलग-अलग जगह फेंक दिया था. बोरियो संथाली में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे से मानव के पैर का टुकड़ा मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. छानबीन के दौरान पास के ही एक बंद घर से बोरे में रखा मांस का टुकड़ा मिला. सूचना मिलने पर रात में ही एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा दलबल के साथ बोरियो थाना पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार साक्ष्य छिपाने के लिए की हत्या के बाद लाश के टुकड़े कर फेंक दिया गया था. बता दें हत्या काफी ही निर्मम तरीके से की गई थी. पुलिस के सामने खुद आरोपी पति ने कबूला है कि उसने रूबिका के सिर के कई टुकड़े किए हैं ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके.
आरोपी दिलदार की मां ने अपने भाई को दी थी हत्या की सुपारी
रूबिका की हत्या में केवल उसके पति का हाथ नहीं था बल्कि आरोपी पति की मां और उसका मामा इस घटना में पूरी तरह से मिले हुए थे. आरोपी दिलदार की मां मरियम निशा ने रूबिका की हत्या और शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने भाई को 20 हजार की सुपारी दी थी. जिसके बाद बड़ी ही बेरहमी से रूबिका की हत्या की गई और शव के कई टुकड़े किए गए.
रूबिका की छीली चमड़ी और फिर कई टुकड़ों में काटा
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले रूबिका की हत्या की फिर उसकी चमड़ी छीली और फिर शव को कई टुकड़ों में काटा था. वहीं, रूबिका की हत्या दिलदार के मामा के यहां की गई. लेकिन जगह छोटी होने की वजह से शव के टुकड़े करने के लिए शव को दोस्त मैनुल हक के घर ले गया, जिसके बाद उसके कई टुकड़े किए गए.
4+