रांची(RANCHI): झारखंड पुलिस के पेट्रोलिंग गाड़ी में तेल नहीं है. सूचना है कि पेट्रोल पंप ने तेल देना बंद कर दिया है. ऐसे में अब सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. सवाल पूछा है कि आखिर रांची जैसी जगह में जब पुलिस के पास तेल नहीं होगा. तो लोगों की सुरक्षा कैसे होगी. आखिर सिर्फ मंईयां योजना के नाम पर खुद की पीठ थप थपाने से क्या लोग सुरक्षित हो जाएंगे.
बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि सूचना आ रही है कि झारखंड मुख्यालय में थानों के पुलिस वाहनों में बकाया भुगतान नहीं होने के कारण पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल डीजल की आपूर्ति नहीं कर रहे हैं. ऐसा 25 साल में कभी नहीं हुआ था. झारखंड के इतिहास में ऐसी बदतर आर्थिक स्तिथि कभी नहीं देखने को मिली. जिस प्रकार से हत्या, लूट,बलात्कार,चोरी और डकैती की घटनाएं हो रही है ऐसे में पुलिस पेट्रोलिंग को बाधित करना राज्य को अपराध में मुह में झोंकना जैसा है.
सूचना आ रही है कि झारखंड मुख्यालय में थानों के पुलिस वाहनों में बकाया भुगतान नहीं होने के कारण पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल डीजल की आपूर्ति नहीं कर रहे हैं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 7, 2025
झारखंड के 25वर्षों के इतिहास में ऐसी बदतर आर्थिक स्थिति कभी देखने को नहीं मिली। राज्य में जिस प्रकार से हत्या ,लूट,बलात्कार…
दरअसल रांची में सभी थाना को जिस पेट्रोल पंप से तेल की आपूर्ति कराई जाती है. उसे लंबे समय से बकाया का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके बाद पिछले तीन दिनों से पेट्रोल पंप ने तेल देना बंद कर दिया है. ऐसे में अब पेट्रोलिंग कम होती दिखाई दे रही है. इस मुद्दे पर कोई भी सत्ता पक्ष और विभाग का अधिकारी बोलने को भी तैयार नहीं है. अगर जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया रांची में हालत बद से बदतर हो सकते है.
4+