रांची(RANCHI): राजधानी रांची के ग्रामीण इलाके में उग्रवादी संगठन PLFI और TSPC की कमर तोड़ने के बाद अब संगठित गिरोह के खात्मे को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. इसी कड़ी में रातू में कारोबारी को गोली मारने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस वार्ता कर दी.
लेवी ना देने पर मारी गोली
प्रेस वार्ता में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि रातू रोड क्षेत्र के संतोष कुमार सेंट्रिंग का काम करते है. इनके पास तीन लोग ढलाई कराने के लिए पहुंचे थे. बात करने के दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद उन्हों रिम्स में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद रातू थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही नौशाद आलम ने बताया कि अभी इस मामले में अभी और भी आरोपी शामिल है. जिनको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के लेवी ना मिलने के कारण संतोष को गोली मारने की योजना बनाई गई थी.
पूर्व में पीएलएपआई से जुड़े थे तीनों आरोपी
साथ ही पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि पूर्व में वे पीएलएफआई संगठन के जुड़े थे. उन्होंने बताया कि PLFI और TSPC उग्रवादी संगठन से अलग होने के बाद यह लोग अपना एक अलग गिरोह बना कर लेवी वसूलने का काम कर रहे है. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाशों के पीछे भेजे जाएंगे.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+