रांची(RANCHI): राजधानी रांची में युवाओं तक ब्राउन शुगर की पुड़िया पहचाने और बिक्री करने वाले तो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी युवकों के पास से 10 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया, यह कार्रवाई खदगड़ा ओपी क्षेत्र में हुई है जिसका नेतृत्व रांची सिटी डीएसपी ने किया.
पुलिस अधीक्षक को एक सूचना मिली थी की बेसर टोली में विशाल स्कूल जाने वाले रोड के पास दो युवक नशीला पदार्थ की बिक्री कर रहे हैं सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात स्थल पर पहुंची. जहां देखा की दो युवक खड़े हैं जैसे ही पुलिस उनके पास पहुंची, तो वह भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने खड़े कर दोनों को पकड़ा. जब युवा को की तलाशी ली गई तो उनके पास सफेद कागज की पुड़िया में पांच पीस जिसमें भूरा रंग का पाउडर,6540 मोबाइल फोन बरामद किया. आरोपियों में मोहम्मद उमर जिसकी उम्र 24 वर्ष है दूसरा मोहम्मद प्रिंस जिसकी उम्र 19 साल दोनों लोअर बाजार थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है.
4+