चाईबासा : डायन-बिसाही के संदेह में वृद्ध की हत्या, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार


चाईबासा(CHAIBASA): डायन-बिसाही के संदेह में हाट गम्हारिया थाना क्षेत्र के रुईया गांव के मोटायसाई टोला में एक 65 वर्षीय वृद्ध घनश्याम गोप की हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात घनश्याम गोप अपने घर में अकेला सोया हुआ था. उसी दौरान अज्ञात लोगों ने घर में घुस कर घनश्याम गोप की हत्या कर दी.
घनश्याम गोप घर में रहने वाला एक मात्र सदस्य था
वहीं, गांव के ग्रामीण बताते हैं कि घनश्याम गोप घर में रहने वाला एक मात्र सदस्य था. जिस कारण उसकी हत्या की भी जानकारी किसी को नहीं हो सकी. जब गांव के ग्रामीणों ने दरवाजा नहीं खुलने पर शनिवार की सुबह जाकर देखा तो घनश्याम मृत पड़ा हुआ था. जिसकी जानकारी गांव के ग्रामीणों ने थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश हेम्ब्रम दल-बल के साथ गांव में पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने घटना की जानकारी ग्रामीणों से ली और छानबीन में जुट गई. छानबीन करने के बाद पुलिस ने दो युवक सोनाराम पिंगुवा और दिनेश पिंगुवा को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है.
4+