रांची(RANCHI): रांची हजारीबाग पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. जानकारी के अनसार रांची हजारिबाग बार्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बिच मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस द्वारा एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि दोनों जिलों की पुलिस द्वारा डमारू जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा था, उसी दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया सर्च अभियान
रांची हजारीबाग दोनों जिलों के पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि रांची हजारिबाग बॉर्डर पर टीपीसी एरिया कमांडर विक्रम उऱ्फ मुनेश्वर गंझू, पहाड़ी उर्फ रमेश, गुरूदेव और प्रताप और कुछ उग्रवादी मौजूद है. वे लोग जंगल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे है. जिसके बाद दोनों जिलों कि पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान हजारिबाग पुलिस की उद्रवादी के साथ मुठभेड़ शउरू हो गई. जिसमें एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया.
एक उग्रवादी को किया गया गिरफ्तार
मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की तरफ भागने लगे. उसी दौरान रांची पुलिस और हजारिबाग पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान रांची के बुढ़मू के रहने वाले सूमो महतो के रूप में की गई है. फिलहाल उग्रवादी से हजारिबाग की पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि इस मुठभेड़ में किसी भी पुलिस जवान की हताहत होने की सूचना नहीं है.
4+