रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दीवड़ी मंदिर माता मंदिर पहुँच कर माँ का आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम ने मंदिर का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से कई जानकारी ली. हेमंत सोरेन परिवार के संग विधि विधान के साथ मंदिर में पूजा अर्चना किया. इस दौरान मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए आठ करोड़ की राशि देने की घोषणा भी किया.इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा भी अपने परिवार संग मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हमेशा दिवड़ी मंदिर में पूजा अर्चना करने आते है.यहाँ आने से मन को शांति मिलती है.दिवड़ी मंदिर आने के लिए आज मन किया तो बस ऐसे ही पूरे परिवार के साथ मां का आशीर्वाद के लिए पहुंचे है.उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण भव्य तरीके से किया जा रहा है.मंदिर सौन्दरिकरण के लिए आठ करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर इसके निर्माण में लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिवड़ी मंदिर में आने से अलग ही सुकून मिलता है.
उन्होंने कहा कि दिवड़ी मंदिर आने वाले दिनों में अलग ही दिखेगी. उन्होंने पुजारी और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है. जल्द ही मंदिर को भव्य तरीके से बनाया जाएगा. जिससे यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
4+