स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद भी नहीं सुधरी सड़क की हालत, पेपर ब्लॉक बिछाने की मांग


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): मानगो क्षेत्र के संकोसाई के प्रमुख मार्ग एक नंबर रोड में नारकीय स्थिति बनी हुई है. यहां 40 फीट की सड़क 12 फीट में सिमट गई है. इसके पीछे का कारण अतिक्रमण हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता को दी. उन्होंने संज्ञान लेकर अपने बड़े भाई गुड्डू गुप्ता को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गुड्डू गुप्ता ने तुरंत इस मामले को देखने का आश्वासन दिया. इसके बाद लगभग 15 दिन बीत गए. लेकिन कहीं से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. संभवत मानगो क्षेत्र के उन इलाकों पर बन्ना गुप्ता के कार्यकर्ताओं की नजर रहती है. जहां से ज्यादा वोट मिला है. दूसरी ओर सुनने में आया है कि संकोसाई 2 नंबर रोड की तरह एक नंबर रोड में भी पेपर ब्लॉक देकर रोड बनाने की बात चल रही है.
यह भी पढ़ें:
लोग परेशान
बता दें कि है कि रोड नंबर 1 में सबसे ज्यादा ट्रक, ट्रेलर, कार, साइकिल चलती है. जो दूसरी छोर से एनएच से भी जुड़ती है. इस जर्जर रोड के कारण पैदल चलने वालों के साथ गाड़ी पर चलने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+