प्रिंस खान गैंग के खिलाफ पुलिस एक्शन तेज: केवल चौदह दिनों में शातिर फंड मैनेजर वीर सिंह समेत तेरह को पुलिस ने भेजा जेल 

धनबाद में पिछले डेढ़ सालों से रंगदारी के लिए फायरिंग हो रही थी. इन सभी घटनाओं के पीछे एक ही अपराधी का हाथ सामने आ रहा था. लेकिन इधर , व्यवसाईयों को आश्वासन देने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. अपनी ताकत दिखाई तो 14 दिनों में प्रिंस खान गैंग के 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया. एक नवंबर से लेकर 14 नवंबर के बीच प्रिंस खान के शूटर, मनी ट्रांसफर करने वालों से लेकर अपराधियों को, हथियार पहुंचाने वालों की गिरफ्तारी हुई.

प्रिंस खान गैंग के खिलाफ पुलिस एक्शन तेज: केवल चौदह दिनों में शातिर फंड मैनेजर वीर सिंह समेत तेरह को पुलिस ने भेजा जेल