जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितम्बर को जमशेदपुर आ रहें है. इस दौरान प्रधानमंत्री पहले टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर टाटा-पटना एवं टाटा-ओडिसा वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. साथ ही अन्य राज्यों को मिला कर कुल 11 वंदे भारत ट्रेन को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर शुरू कर ली गई है.
अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
रांची जोन के आईजी अखिलेश झा, कोल्हान डीआईजी, जिले के एसएसपी सहित रेल एसपी पुरे रेल परिसर का निरीक्षण रहे है. कहां से प्रधानमंत्री का आगमन होगा, कहां से वे कार्यक्रम करेंगे और यहां उपस्थित लोगों को कहां से संबोधित करेंगे. सभी जगह का तमाम वरीय अधिकारियो ने निरीक्षण किया. जिसके बाद प्रधानमंत्री रोड शो करते हुए बिस्टुपुर के गोपाल मैदान पहुंचेंगे. जंहा पीएम जमशेदपुर की जनता को संबोधित करेंगे.
गोपाल मैदान में भी तैयारियां जोरो पर
वहीं बिष्टुपुर के कार्यक्रम को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयारियां जोरो से की जा रही है. इसी कड़ी में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरन महतो बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. जिनके साथ जिले के उपयुक्त अनन्य मित्तल, सीनियर एसपी किशोर कौशल समेत तमाम पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के साथ-साथ जिले के अधिकारी भी तैयारियों मे लगे हुए है.
पीएम का जमशेदपुर आना कई मायनों में अहम- अर्जुण मुंडा
जानकारी देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुण मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमशेदपुर आना कई मायनों में काफी अहम है. इस दौरान प्रधानमंत्री राज्यवासियों को बड़ी सौदात देंगे. इसके साथ ही पीएम ग्रामीण विकास के कई योजना कि शुरूआत करेंगे. जिससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को कम परेशानी हो. उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार का जो लक्ष्य है कि देश के हर गरीब परिवार और आम आदमी तक सरकार कि सुविधा पहुंचे. उसे सुनिश्चित करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+