रांची(RANCHI): - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आए थे. यहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन महारैली को संबोधित किया था. मौसम प्रतिकूल होने के बावजूद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से रांची से जमशेदपुर पहुंचे थे.उन्होंने बड़ी जनसभा को संबोधित किया था. एक बार फिर से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बन रहा है. यह कार्यक्रम रांची में होगा. इसके लिए मोटे तौर पर तैयारी शुरू कर दी गई है.
किसलिए प्रधानमंत्री का हो रहा कार्यक्रम
अब यह जानना जरूरी है कि प्रधानमंत्री का झारखंड में इतनी जल्दी दौरा किस लिए हो रहा है. झारखंड में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा चल रही है. प्रमंडल स्तर पर यह यात्रा हो रही है जिसमें पार्टी के कई केंद्रीय नेता हिस्सा ले चुके हैं और कई नेता आने वाले हैं.
इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. इसी समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ सकते हैं. झारखंड बीजेपी की ओर से यह आग्रह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया गया है. समापन समारोह रांची के प्रभात तारा मैदान में होगा. मालूम हो कि परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ 20 सितंबर को संथाल परगना के भोगनाडीह से हुआ था जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे. पार्टी के आग्रह पर प्रधानमंत्री कार्यालय से अभी कंफर्मेशन नहीं मिला है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री समापन समारोह जो संभवत 2 अक्टूबर को होगा, उसमें शामिल होंगे.अगर 2 अक्टूबर को नहीं तो 3 अक्टूबर को समापन समारोह हो सकता है.यह निर्भर करता है कि प्रधानमंत्री कब समय देते हैं.
4+