दुमका(DUMKA):दुमका सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद ने एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल के समीप पुराने एएनएम हास्टल परिसर में 25 करोड़ की लागत से बनने वाले बीएससी नर्सिंग कालेज का गुजरात से आनलाइन शिलान्यास करेंगे. समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है.
राज्य के दो मंत्री बसंत सोरेन और बादल पत्रलेख होंगे शामिल
एक घंटे तक चलने वाले इस समारोह में राज्य के दो मंत्री बसंत सोरेन और बादल पत्रलेख के अलावा जिले के आलाधिकारी मौजूद रहेगी.गुजरात से प्रधानमंत्री आम लोगाें को संबोधित करेंगे. सिविल सर्जन डा. बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि संताल परगना का यह पहला नर्सिंग कालेज होगा.वैसे तो इसे मेडिकल कालेज परिसर में होना चाहिए था, लेकिन सही जगह नहीं मिल पाने के कारण एएनएम हास्टल में बनवाया जाएगा.इसमें चार साल तक युवक और युवतियों को कई तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
240 बेड वाले इस कालेज में 40 से लेकर 60 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा
सिविल सर्जन डा. बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि 240 बेड वाले इस कालेज में 40 से लेकर 60 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें वही लोग शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने आल इंडिया या फिर राज्य से प्रतियोगी परीक्षा पास की होगी.प्रशिक्षण के बाद सभी सेवा देने के लिए तैयार हो जाएंगे. नौकरी के लिए आवेदन करना होगा.यह केंद्र सरकार की योजना है, लेकिन राज्य सरकार इसकी मानिटरिंग करेगी. दो साल में भवन बनकर तैयार हो जाएगा, इसके बाद प्रशिक्षण की शुरूआत होगी.भवन में अधिकारियाें का आवास भी होगा. प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए गुजरात से सीधा प्रसारण होगा.इसमें राज्य के दो मंत्रियों के अलावा डीसी, एसपी और जिला परिषद अध्यक्ष के अलावा अन्य अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के सेक्शन आफीसर रमेश देशवाल की निगरानी में सारा निर्माण कार्य होगा.
रिपोर्ट- पंचम झा
4+