सीएम ने सरायकेला वासियों को दी 334 करोड़ की सौगात, कहा- ''हड़िया बेचना छोड़ें आदिवासी महिलाएं, सरकार देगी 50 हजार ''

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आज सरायकेला वासियों को एक बड़ी सौगात दी है. जहां कम ने 334 करोड़ की लागत से बनने वाली 220 योजनाओं का शिलान्यास किया है. जिला मुख्यालय के टाउन हॉल के उद्घाटन के बाद इसे उत्कलमणि गोपबंधु भवन नाम दिया, इस मौके पर आयोजित शिलान्यास एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि कलानगरी सरायकेला छऊ नृत्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है, इसकी मिट्टी में कला बसती है, इस कला को और आगे ले जाने सरकार संकल्पित है. सरायकेला में जल्द ही छऊ नृत्य कला अकादमी की स्थापना होगी, जिसका लाभ यहां के कलाकारों को मिलने लगेगा.

सीएम ने सरायकेला वासियों को दी 334 करोड़ की सौगात, कहा- ''हड़िया बेचना छोड़ें आदिवासी महिलाएं, सरकार देगी 50 हजार ''