पीएम मोदी आज झारखंड के किसानों को देंगे सौगात, 1607 किसान समृद्धि केंद्र कराएंगे उपलब्ध


रांची (RANCHI) : झारखंड के किसानों को प्रधानमंत्री आज बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी आज झारखंड में 1607 किसान समृद्धि केंद्र उपलब्ध कराएगें. यह जानकारी झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी राजस्थान के सीकर से 1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्र देश को समर्पित करेंगे.
किसानों की आय को दोगुना करने के लिए लाई गई योजना
प्रदीप वर्मा ने कहा कि यह योजना गरीब किसानों की आय को दोगुना करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार लागू कर रही है. मोदी सरकार देश के गरीब किसान के कल्याण के लिए संकल्पित है. इसी क्रम में आज देश भर के किसानों को 1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्रों की सौगात प्रधानमंत्री देंगे. इसमें से 1607 झारखंड राज्य में हैं. केंद्र पर किसानों की कृषि संबंधी हर प्रकार की समस्याओं का निदान किया जाएगा. केंद्र सरकार किसानों को खाद, बीज, दवा, कीटनाशक, मिट्टी जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी.
क्या है किसान समृद्धि केंद्र
देश के किसानों को समृद्ध बनाने के लिए पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है. इन केंद्रों पर वन नेशन वन फर्टिलाइजर स्कीम के तहत उर्वरक, खाद, बीज, कीटनाशक के साथ-साथ कई तरह के फॉर्म इक्विपमेंट्स और मशीनरी भी उपलब्ध होगी. बता दें कि केंद्र सरकार जो मशीन उपलब्ध कराएगी उसे किसान किराए पर भी ले सकते है. इन केंद्रों को खोलने के पीछे का उद्देश्य केवल यह है कि किसानों को खेती के बारे में जागरूक किया जा सके. ताकि किसान नई टेक्नोलॉजी से अवगत कराते हुए फर्टिलाइजर और अन्य सुविधा ले सके. बताते चले कि पिछले साल पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत की थी.
4+