रांची (RANCHI) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर के दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी. इसके साथ ही पीएम टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे. इसके तहत टाटा-पटना, टाटा बरहमपुर और देवघर-बनारस वंदेभारत ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखायेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर टाटा बरहमपुर ट्रेन और प्लेटफार्म नंबर 3 से टाटा पटना ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. इसके साथ ही देवघर बनारस वंदेभारत ट्रेन को ऑनलाइन हरी झंडी दिखायेंगे. हालांकि अब तक इसका पूरा रूट लिखित तौर पर नहीं आया है. पीएम मोदी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा पहुंचे. मिश्रा के साथ डीआरएम चक्रधरपुर अरुण जे राठौर, सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की अधिकारिक सूचना अब तक नहीं है. लेकिन रेलवे ने उनके आगमन को लेकर तैयारी करनी शुरू कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम टाटानगर स्टेशन से होगा प्लेटफॉर्म नंबर 1 से वंदे भारत ट्रेन को पीएम हरी झंडी दिखाएंगे.
4+