देवघर(DEOGHAR):15 नवंबर से देश भर में शुरू विकसित संकल्प भारत यात्रा का आज 15 दिन पूरा हुआ है.इस अवसर पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए देश में ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की गई है.आज देवघर ऐम्स में देश का 10 हज़ार वां जन औषधि केंद्र का पीएम ने ऑनलाइन उदघाटन किया.अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि किसी भी वर्ग या समाज के युवा,महिला, किसान या गरीब है, उन्हें सशक्त बनाना है.पीएम ने कहा कि गरीब,युवा,महिला और किसान ये चार जातियों का जब तक उत्थान नही करेंगे, तब तक चैन से बैठेंगे नहीं. पीएम ने कहा कि गरीबों को हर सरकारी सुविधाओं का लाभ मिले यह प्रयास किया जा रहा है.युवाओं को स्वरोजगार, महिलाओं को सशक्त और किसानों की आय जब तक नही बढ़ेगा तब तक पीएम चैन से नही बैठेंगे.
महिलाओं के लिए ड्रोन दीदी योजना को पीएम ने नमो ड्रोन दीदी योजना किया
आज पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए ड्रोन दीदी योजना को लांच किया है.इसके तहत महिला किसान अब अपने खेतों को बेहतर और आधुनिक तरीके से उपजाउ बना सकती है.ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाकर इसका लाभ दिया जाएगा.देश भर में फिलहाल 15 हज़ार स्वयं सहायता समूह बनाया जाएगा. जिसमे महिलाओं को जोड़कर पारंपरिक खेती और तकनीक के लिए ड्रोन दीदी योजना का लाभ देने के लिए प्रोत्साहित राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी.संबोधन के दौरान ही पीएम ने इस योजना का नाम ड्रोन दीदी से बदलकर नमो ड्रोन दीदी कर दिया.
मुफ्त राशन योजना 5 साल के लिए बढ़ाई गई
पीएम नरेंद्र मोदी ने जानकारी देते हुए कहा कि गरीबों को मिलने वाली मुफ्त राशन योजना को आगामी 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया है.पीएम ने कहा कि अब राशन खरीदने की चिंता लाभुकों को नहीं करनी है.इन्होंने मुफ्त राशन योजना का लाभ उठाने वाले लोगों से अपील किया है कि राशन में खर्च होने वाली राशि को जनधन खाता में जमाकर अपने परिवार के भविष्य के लिए रखे.
विकसित संकल्प भारत यात्रा को लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी मान कर ले रहे हैं लाभ
15 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक चलने वाली विकसित संकल्प भारत यात्रा रथ 15 दिन में इसे अपार सफलता मिल रही है.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस जिस गांव या शहर में यात्रा रथ जा रही है. वहां के लोग इसे मोदी की गारंटी वाली गाड़ी बोल रहे हैं.अभी तक रथ 12 हज़ार 5 सौ गांव और सैकड़ो निगम और परिषद क्षेत्र का भ्रमण कर चुकी है.लगभग 30 लाख लोगों तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंच चुकी है. इस गाड़ी से हर वर्ग और समाज के लोग जुड़ रहे हैं.जरूरतमंद को इस गाड़ी से लाभ मिलकर खुश है.पीएम मोदी ने कहा कि जितने लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं, उन्हें नमो एप्प से जोड़ा जाए.पीएम ने कहा कि नमो एप्प की हर गतिविधि पर वह प्रतिदिन नज़र बनाये रखते हैं.
पूर्व की सरकारों ने रिश्वतखोरी हावी
पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर निशाना साधा है.इन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम करती थी.जहां वोट नज़र आता था वहीं हल्की विकास नज़र आती थी.पूर्ववर्ती सरकार में रिश्वतखोरी इतना हावी थी कि विकास कोषों दूर था,लेकिन पिछले लगभग 10 सालों में मोदी सरकार सेवा भाव से काम कर रही है.सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ इस सरकार में दिया जा रहा है.जो भी नई योजना का काम बचा है उसे आगामी 5 सालों में पूरा कर लिया जाएगा. मोदी ने कहा कि जहां लोगो की उम्मीद समाप्त हो जाती है, वहीं से मोदी की गारंटी वाली गाड़ी खड़ी हो जाती है.कुल मिलाकर अपने संबोधन में मोदी ने देश आजाद के शताब्दी साल पर विकसित भारत बनाने पर जोर देने के अलावा अपनी सरकार की जमकर बड़ाई की और आगामी 5 साल और देने जैसी बात की.2024 में लोकसभा का चुनाव है, ऐसे में इसे प्रचार प्रसार के रूप में भी देखा जा सकता है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+