टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर सीआईएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल देश के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसकी जागरूकता फैलाने के लिए 10 मार्च को सीआईएसएफ स्थापना दिवस मनाया जाता है. सीआईएसएफ भारतीय पुलिस बल का वो महत्वपूर्ण अंग है जो गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है. जिसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानों एवं अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है. भारत की सुरक्षा में सीआईएसएफ की काफी अहम भूमिका है. भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक सीआईएसएफ की स्थापना 1969 में की गई थी. और यह 10 मार्च, 1969 को इसकी शुरुआत हुई थी. इसके स्थापना के समय इसमें कुल 2800 कर्मचारी काम करते थे, लेकिन आज इस सुरक्षा बल में लगभग 180000 कर्मचारी हैं. सीआईएसएफ को महत्वपूर्ण सरकारी और औद्योगिक भवनों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था. सीआईएसएफ देश के कई महत्वपूर्ण स्थलों की भी सुरक्षा करने का काम करती है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई
सीआईएसफ के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर स्थापना दिवस पर सभी कर्मियों को हमारी शुभकामनाएं. हमारे सुरक्षा तंत्र में सीआईएसएफ की महत्वपूर्ण भूमिका है. वे महत्वपूर्ण और रणनीतिक बुनियादी ढांचे सहित प्रमुख स्थानों पर चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करते हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, सीआईएसएफ के कर्मियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. वे भारत के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित करने में बहुत ही स्वाभाविक पार्टनर्स हैं. मैं राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को सलाम करता हूं.
4+