टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- पीएम मोदी ने एक भव्य कार्यक्रम में नए संसद भवन को देश को समर्पित किया। इसके साथ ही पूरे विधि-विधान और सम्मान के साथ पवित्र सेंगोल को स्पीकर की कुर्सी के बगल में स्थापित किया. इसके बाद 20 पंडितों का आशीर्वाद लिया . इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला मौजूद थे उद्घाटन मौके पर संसद के दोनों ही सदनों के सदस्यों के साथ ही देश की प्रमुख हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है.
सर्वधर्म प्राथना सभा का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद भवन के उधघाटन के बाद श्रमजीवियों को सम्मानित किया. जो संसद के निर्माण में शामिल थे. इसके बाद सर्वधर्म सभा हुई। प्रार्थना सभा में केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे.इससे पहले, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और हवन और पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए. 12 बजे नये संसद भवन से जुड़ी शार्ट फिल्म दिखायी जायेगी. इसके बाद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा जाएगा. दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 75 रुपए का विशेष सिक्का और स्टंप जारी करेंगे. इसके बाद 1 बजकर 10 मिनट में पीएम भाषण देंगे और ढाई बजे कार्यक्रम का समापन होगा.
4+