धनबाद(DHANBAD):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली मार्च को धनबाद दौरे के क्रम में धनबाद चंद्रपुरा वैकल्पिक रेल लाइन का शिलान्यास कर सकते हैं. इसके अलावे भी धनबाद रेल मंडल में कई रेल योजनाओं की सौगात दे सकते हैं. धनबाद चंद्रपुरा वैकल्पिक रेल लाइन धनबाद की एक बहुत बड़ी जरूरत है .इस लाइन पर एक समय ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. डीजीएमएस की रिपोर्ट पर रेलवे ट्रैक को खतरनाक बताते हुए परिचालन रोक दी गई थी .लेकिन उसके बाद फिर परिचालक शुरू हुआ. DGMS अभी भी इस रेल लाइन को खतरनाक मानता है .चुनावी वर्ष में प्रधानमंत्री धनबाद आ रहे हैं ,तो धनबाद के लोगों की उम्मीद भी उनसे होगी .धनबाद के लोगों के मन में क्या है, वह किन-किन सुविधाओं की जरूरत महसूस कर रहे हैं, इसकी चर्चा तो होनी ही चाहिए .धनबाद में एयरपोर्ट की मांग पिछले कई वर्षों से हो रही है. दर्जनों संगठन इसके लिए अभियान चला रहे हैं .जमीन भी चिन्हित हुई लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी.
गंभीर रोगों के लिए यहां के लोगों को वेल्लोर पर ही निर्भर रहना पड़ता है
धनबाद क्यों चाहता है कि उसे एयरपोर्ट मिले .धनबाद में बीसीसीएल, आईआईटी आईएसएम ,BIT सिंदरी, सेल, टाटा ,डीजीएमस,सीएमपीएफ जैसे संस्थान है. आईएसएम को आईआईटी का टैग मिलने के बाद यहां बाहर से आने वाले छात्रों की संख्या भी बढ़ी है.एयरपोर्ट की तरह ही काफी समय से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की मांग चल रही है. लेकिन धनबाद से दिल्ली तक सीधी ट्रेन नहीं मिली.इधर ,धनबाद रेल मंडल कमाई में पूरे देश में नंबर वन चल रहा है .फिर भी उसे सीधी ट्रेन नहीं मिली. वंदे भारत ट्रेन से भी धनबाद को अछूता रखा गया है. धनबाद में चिकित्सा सुविधा की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. गंभीर रोगों के लिए यहां के लोगों को वेल्लोर पर ही निर्भर रहना पड़ता है .ऐसे में यहां एम्स की मांग भी की जाती रही है. लेकिन एम्स नहीं मिला. भूमिगत आग भी कोयलांचल की बड़ी समस्या है. भूमिगत आग के कारण यहां लगातार धसान की घटनाएं हो रही है. पुनर्वास के लिए जो कॉलोनी बनी, उसमें मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है .
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर झारखंड सहित धनबाद की भाजपा उत्साहित है
आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने झारखंड की धरती से ही किया था. चुनावी साल है ,ऐसे में लोगों की उम्मीद है कि प्रधानमंत्री धनबाद के लोगों के मन की बात को सुनेंगे और धनबाद को कम से कम एयरपोर्ट, एम्स, सीधी ट्रेन सहित विस्थापन को लेकर कोई ना कोई घोषणा करेंगे .भाजपा धनबाद लोकसभा सीट को गारंटी वाली सीट मानती है. यहां से लगातार तीसरी बार पशुपतिनाथ सिंह भाजपा के सांसद हैं. इधर, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर झारखंड सहित धनबाद की भाजपा उत्साहित है .प्रधानमंत्री धनबाद के बरवाअड्डा से धनबाद ,गिरिडीह और कोडरमा को मिलाकर बनाए गए एक क्लस्टर सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर कम से कम तीन सांसद और नौ भाजपा विधायकों की प्रतिष्ठा दाव पर रहेगी .प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की भी प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी .वैसे धनबाद शहर को मोदी मय करने में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता तनिक पीछे नहीं है. पूरे शहर को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+