देवघर(DEOGHAR):भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नेत्री वृंदा करात ने केंद्र सरकार, राजमहल के सांसद विजय हांसदा और तृणमूल कांग्रेस पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगायी है.देवघर परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान इन्होंने शेख शाहजहां को लेकर टीएमसी पर,इलेक्ट्रोल बांड के पैसे से अन्य दलों को तोड़ने का और राजमहल के सांसद विजय हांसदा पर बीजेपी का काम करने का आरोप लगाई है.
टीएमसी के सौजन्य से शेख शाहजहां को 55 दिन नही पकड़ा गया-वृंदा
टीएमसी नेता शेख शाहजहां पर सन्देशखाली में ईडी की टीम पर हमला करने का आरोप लगा था.जिसके बाद इसपर मामला दर्ज कराया गया था,लेकिन 55 दिनों तक इसको गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही.इस मामले पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नेत्री ने तृणमूल कांग्रेस पर इसको संरक्षण देने का आरोप लगाई है.वृंदा करात ने बताया कि जब हाईकोर्ट का पूरा दवाब आया तब दो दिन के अंदर उसकी गिरफ्तारी हुई.इन्होंने कहा कि इतने दिनों तक टीएमसी का संरक्षण मिल रहा था.
इलेक्ट्रोल बांड के पैसे से अन्य दलों को तोड़ने का काम बीजेपी कर रही-वृंदा करात
वृंदा करात ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि जब 400 पार का नारा है, तो दूसरे दलों को ईडी, सीबीआई, आईटी की मदद से क्यों बीजेपी तोड़ने का प्रयास कर रही है.वृंदा करात ने आरोप लगाई की बीजेपी इलेक्ट्रोल बांड के पैसों से अन्य दलों को तोड़ने का काम कर रही है.इतना ही नहीं अन्य दलों के लोगों को राज्यसभा का लालच देकर भी तोड़ रही है.ये बताई की जब बीजेपी 400 पार का नारा दे रही है तो वो डर कर क्यों अन्य दलों को तोड़ रही है, यदि बीजेपी को हिम्मत है तो जनता के समर्थन से 400 पार कीजिये न कि केंद्रीय ऐजेंसी की सहायता से.वृंदा करात का एक और आरोप भाजपा पर लगाया जा रहा है कि जो भ्रष्ट लोग है उनको कालाधन से खरीदकर अपने वाशिंग मशीन में धो रही है.फिर दूसरे दल के भ्रष्ट नेता पाक साफ हो जाते है.न खाऊंगा न खाने दूंगा के मोदी के इस नारे को वृंदा करात ने बदल कर न खाऊंगा न खाने दूंगा लेकिन सब खाने वालों को भाजपा का नेता बनाऊंगा.
विजय हांसदा भाजपा का काम कर रहे हैं-वृंदा
झारखंड के राजमहल सांसद विजय हांसदा पर गंभीर आरोप लगाते हुए वृंदा करात ने कहा कि भले ही विजय हांसदा का छाप झामुमो हो सकता है लेकिन काम बीजेपी का कर रहे हैं.राजमहल क्षेत्र का विकास इसी लिए नही हुआ है.वृंदा करात केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते बोली कि केंद्र की बीजेपी सरकार अपनी नीति के तहत काम करते हुए कोई भी विपक्ष की सरकार को हिंदुस्तान में अब जिंदा नही रहने देंगे.उसी नीति के तहत हेमंत सोरेन को भी जेल भेज दिए हैं.राजमहल सांसद को लेकर दिया गया वृंदा करात का बयान कहीं इनकी पार्टी इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव तो नही लड़ेगी.वृंदा करात ने कहा कि चुनावी सीट को लेकर गठबंधन से बात चल रही है, लेकिन हेमंत सोरेन के जेल में रहने के कारण अभी बात नहीं बन पा रही है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+