दुमका (DUMKA): कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से पूरे देश के चिकित्सकों में आक्रोश व्याप्त है. घटना के विरोध में मंगलवार की शाम दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एवं छात्रों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. पीजेएमसीएच परिसर से निकाला गया. कैंडल मार्च टीन बाजार चौक पहुंचा जहां मृत डॉक्टर की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया. वहीं वी वांट जस्टिस के नारे लगाए गए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई. विरोध जाता रहे डॉक्टरों ने कहा कि आए दिन डॉक्टर के साथ इस तरह की घटना घट रही है. जिससे डॉक्टर में काफी रोष व्याप्त है. इस पर रोक लगाने के लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठानी चाहिए. कोलकाता जैसी घटना देश में दोबारा ना हो इसके लिए सरकार अस्पताल परिसर में महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को पुख्ता करें. साथ ही सरकार से मांग है कि सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+