धनबाद(DHANBAD): जिले में 8 दिसंबर तक हर दिन रात में धनबाद होकर चलने वाली राजधानी समेत महत्वपूर्ण ट्रेनों के आगे-आगे पायलट इंजन चलेंगे. हाजीपुर मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक चिचाकी, पारसनाथ, निमियाघाट, चौबे, गझंडी से पहाड़पुर और मानपुर से सोननगर तक विशेष चौकसी की जाएगी. सीआईसी सेक्शन में भी अलर्टनेस रहेगी. यह इलाका उनका सॉफ्ट टारगेट रहता है. दरअसल, नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 8 दिसंबर तक पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी सप्ताह मनाने की घोषणा की है.
गुरुवार रात से ही शुरू हो गया है सप्ताह
बता दें कि गुरुवार की रात से ही नक्सली सप्ताह की शुरुआत हो गई है. नक्सलियों की घोषणा के मद्देनजर रेलवे ने प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है. दरअसल, नक्सली सप्ताह में अक्सर रेल लाइन विस्फोट कर नक्सली उड़ा देते है. इस कारण कई बार दुर्घटनाएं भी होती है. इसी वजह से सुरक्षा के ख्याल से धनबाद से गुजरने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों के आगे-आगे पायलट इंजन चलाने का निर्णय लिया गया है. नक्सली सप्ताह शुरू होने के साथ ही रेल अधिकारियों के हाथ-पैर थरथराने लगते हैं और चैन की सांस तब जाकर लेते हैं जब नक्सली सप्ताह की मियाद खत्म हो जाती है. नक्सली रेल को सॉफ्ट टारगेट में रखते है और अपना प्रभाव ज़माने के लिए रेल लाइन को विस्फोट कर उड़ा देते है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+