दुमका (DUMKA) : दुमका के एसपी महिला कॉलेज की छात्राएं अब एनसीसी की पढ़ाई कर सकेंगी. एसपी महिला कॉलेज में अर्थक प्रयास से 55 साल बाद एनसीसी कोर्स शुरू की गई है. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति और एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर ने एसपी महिला कॉलेज में एनसीसी यूनिट का विधिवत उद्घाटन किया. एसपी महिला महाविद्यालय में अब एनसीसी की डिग्री की पढ़ाई होगी जिसमें 160 छात्राओं की यूनिट होगी. प्रथम वर्ष 54, द्वितीय वर्ष 53 और तीसरे वर्ष 53 छात्राओं का एडमिशन होगा.
लंबे अरसे के बाद शुरू होगी एनसीसी यूनिट की पढ़ाई
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति सोना झरिया मिंज ने कहा कि आज का दिन काफी खुसी का दिन है. लम्बे इंतजार के बाद एसपी महिला महाविद्यालय में एनसीसी यूनिट की पढ़ाई शुरू की जा रही है. 4th झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी यूनिट के तहत छात्राओं की पढ़ाई अब महाविद्यालय में होगी. जिससे आने वाले समय में छात्राओं की शारीरिक विकास के साथ-साथ देश के प्रति समर्पित होने का मौका मिलेगा. एनसीसी और कॉलेज का नाम एक साथ जुड़ जाने से आने वाले समय मे संथाल परगना की छात्राएं आगे बढ़ते हुए बहुत नाम कमाएगी.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+