पेट्रोल कांड 2 : आरोपी राजेश राउत को कोर्ट में किया गया पेश, भेजा गया जेल


दुमका(DUMKA) : दुमका के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव में सोई व्यवस्था में मारुति नामक युवती के ऊपर पेट्रोल छिड़क आग लगाने के आरोपी राजेश राउत को दुमका पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गुरुवार की देर रात राजेश ने घटना को अंजाम दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कल शुक्रवार को राजेश को गिरफ्तार कर लिया था. शनिवार को उसे दुमका कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बता दें कि डेढ़ महीने के भीतर दुमका में यह दूसरी पेट्रोल कांड की घटना है और दोनों ही घटना में पीड़िता ने जान गवा दी है.
गांव का माहौल गमगीन
दुमका के पेट्रोल कांड पार्ट 2 में जान गंवाने वाली बेटी मारुति का शव शनिवार सुबह रांची से भालकी गांव पहुंचा. शव के गांव पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया. गमगीन माहौल में लोग आक्रोशित दिखे. परिजन आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग के साथ परिवार के एक सदस्य को नोकरी और मुआवजा की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट: पंचमा झा, दुमका
4+