जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : लोग अब सरकार के झूठे वादों से थक चुके हैं. चुनाव जीतने से पहले यह वादे हथियार की तरह इस्तेमाल किए जाते हैं. इन खोखले वादों से जनता के दिल को जीतने की कोशिश की जाती है, मगर बात जब पूरा करने की आए तो कोई भी इन्हें देखने के लिए नहीं रहता. ऐसा ही खोखले वादों का नजारा जमशेदपुर में देखने को मिला. जहां पश्चिम विधानसभा के सुकना बस्ती के लोग सरकार और सरकारी तंत्र से नाराज चल रहे हैं. उनकी नाराजगी इस कदर हावी है कि बस्तीवासियों ने आगामी सभी चुनावों में वोट बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. बस्तीवासियों ने साफ कर दिया है कि विकास नहीं तो वोट नहीं.
बस्तीवासी खुद पुल का कर रहे हैं निर्माण
यह पूरा मामला क्षेत्र के NH- 33 से बालीगुमा के सुकना बस्ती और जयपाल कॉलोनी जोड़ने वाले पुल को लेकर है. पहले मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत इस पुल का शिलान्यास हुआ था. तब यहां के स्थानीय विधायक सरयू राय हुआ करते थे. डबल इंजन की सरकार जाते ही विकास का पुल आधे मे अटक गया, यानी आजतक इसका निर्माण पूरा नहीं किया गया. यही वजह है, कि क्षेत्र के लोगों ने अब वोट बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं बस्तीवासियों ने अपनी परेशानी से निजात का रास्ता खुद ही ढूंढ लिया है. बस्तीवासी खुद श्रमदान कर बांस के पुल का निर्माण कर रहे हैं, ताकि उन्हें आने-जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो.
सुखना बस्ती के लोगों का यह हाल
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता हैं. कई वादों और आश्वासन के बावजूद इसके सुखना बस्ती के लोगों का यह हाल है. हलाकि देखना यह है कि वाकई आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में बस्तीवासी वोट बहिष्कार करते हैं, या सरकार एवं सरकारी तंत्र इनकी मांगों को पूरा करते हैं.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
4+