रांची(RANCHI): झारखंड में उप चुनाव की तपिश बढ़ने लगी है. सभी दल चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इस कड़ी में सबसे मजबूती के साथ आजसू सीट जीतने का दावा कर रही है.आजसू का मानना है की रामगढ़ उप चुनाव में रिकार्ड वोट से आजसू जीत हासिल करेगी. इसी कड़ी में आजसू अपने संगठन को धार देने के लिए भी तैयारी कर रहा है. मंगलवार को पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में नव नियुक्त महिला पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया.
देव शरण महतो ने कहा कि आजसू शुरू से झारखंड के मुद्दों को लेकर मुखर रहती है. कर्पूरी ठाकुर की जयंती है और इनके ही बताए हुए मार्ग पर आजसू चल कर दलित शोषित की आवाज़ उठाती है. लोग डबल इंजन सरकार की बात करते हैं,हम डबल इंजन लोग की बात करते हैं. यही कारण है कि आजसू शुरू से महिलाओं को साथ लेकर चलती है. बिना महिलाओं की भागीदारी के विकास नहीं हो सकता है.
वर्तमान सरकार में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. इस सरकार में बेटियाँ सुरक्षित नहीं है. हर दिन कई घटनाएं बढ़ रही है. हम जब सरकार में थे तब महिला निडर हो कर निकल रही थी. लेकिन अब डर के साये में जीने को मजबूर है. रामगढ़ में तीन सालों में विकास की गति रुक गयी है.अब रामगढ़ के लोग बदलाव की मांग कर रहे हैं. उपचुनाव होने से लूट खसोट से छुटकारा मिलेगा. रामगढ़ में रिकॉर्ड वोट से चुनाव आजसू जीत रही है. ऐसा ही 2024 के चुनाव में भी दिखेगा. महागठबंधन कहीं नजर नहीं आएगी.
4+