देवघर (DEOGHAR) : देवघर में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिन की बैठक का आज यानी मंगलवार को अंतिम दिन है. स्थानीय मैहर गार्डन के समारोह में बैठक शुरू हो गई है. बता दें कि आज तीन सत्रों में आज बैठक होगी. पहला सत्र के दौरान प्रदेश में कार्यरत सभी मोर्चा के साथ तमाम बिंदुओं पर चर्चाएं की जा रही है. इसके बाद आज दूसरे सत्र में जी-20 के बारे में भी चर्चा की जाएगी. भारत को मिला जी-20 के आयोजन पर विस्तृत जानकारी सांसद जयंत सिन्हा द्वारा दी जाएगी. वही सत्र में लक्ष्मीकांत बाजपेई द्वारा नरेंद्र मोदी विश्व क्षितिज पर चमकता सितारा विषय के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी.
राज्य सरकार की नाकामियों पर चर्चा
पहला सत्र के दौरान प्रदेश में कार्यरत सभी मोर्चा के साथ तमाम बिंदुओं पर चर्चाएं की गई. इसके बाद दूसरे सत्र में जी-20 के बारे में भी चर्चा की जाएगी. भारत को मिला जी-20 के आयोजन पर विस्तृत जानकारी सांसद जयंत सिन्हा द्वारा दी जाएगी. वहीं सत्र में लक्ष्मीकांत बाजपेई द्वारा नरेंद्र मोदी विश्व क्षितिज पर चमकता सितारा विषय के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी. वहीं इसी सत्र के दौरान राज्य सरकार की नाकामियों,वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और हमारी भूमिका पर बाबूलाल मरांडी द्वारा प्रकाश डाला जाएगा. इसके बाद समापन सत्र के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह द्वारा संगठनात्मक प्रवास योजना और आगामी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी जाएगी . अंत में अध्यक्षीय भाषण प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश द्वारा दिया जाएगा. इसके बाद यह दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न होगी. कुल मिलाकर आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में किन किन मुद्दों पर लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी उसकी रणनीति तय की गई है. इसी रणनीति के तहत झारखंड फतह करने का बिगुल भाजपा द्वारा आज से फूंक दिया जाएगा.
बैठक में शामिल नेता
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी की मौजूदगी में बैठक चल रही है. मंच पर इनके अलावा आशा लकरा,अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+