देवघर (DEOGHAR) : देवघर में पुलिस के साथ मारपीट की घटना सामने आई है जहां लोगों का मनोबल इतना बढ़ा नजर आया कि उन्होंने पुलिस को भी बंधक बना दिया. दरअसल ये घटना उस वक्त घटी जब पुलिस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर ले जा रहा थे. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी से लोगों ने इतनी नाराजगी जताई कि उन्होंने पुलिस के साथ ही मारपीट और पथराव करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं मिली जानकारी अनुसार लोगों ने पुलिस को बंधक बनाकर रखा. पुलिस के साथ मारपीट कर लोग हथकड़ी समेत साइबर अपराधी को छुड़ा ले गए. इस घटना में पाथरोल पुलिस व दिल्ली पुलिस के चार जवान घायल भी हो गए. फिलहाल पुलिस असामाजिक तत्वों की तलाश में जुटी हुई है.
4 कॉस्टेबल घायल
इस घटना में दिल्ली पुलिस एस आई मोहित कुमार,हेड कॉस्टेबल अंकित कुमार,काँस्टेबल दीपक कुमार, व पाथरोल पुलिस हेड कॉस्टेबल सिकन्दर यादव को चोट आइ है. बता दें कि दिल्ली के नार्थ ईस्ट जिले की ज्योतिनगर साईबर टीम द्वारा आरोपी प्रमोद रवानी को गिरफ्तार करने ढेंगाडीह गाँव पहुंची थी, तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+