धनबाद(DHNBAD): साल 2022 के अंतिम दिन और 2023 के पहले दिन झारखंड के लोग लगभग 45 करोड रुपए की शराब गटक गए. आंकड़े के मुताबिक 31 दिसंबर को राज्य भर में 24 करोड रुपए की रिकॉर्ड शराब की बिक्री हुई. वहीं फर्स्ट जनवरी को लगभग 21 करोड़ की शराब बिकी. कुल मिलाकर समूचे झारखंड में दो दिनों में 45करोड़ की शराब की बिक्री हुई. कोई पाबंदी नहीं रहने के कारण इस बार लोग नए साल में जमकर उत्साह मनाया. मौज मस्ती की. यह मौज मस्ती शाम से शुरू होकर देर रात तक चलती रही. इस दौरान खूब जाम छलके. अगर धनबाद की बात करें तो इन 2 दिनों में लगभग 3.25 करोड़ की शराब केवल धनबाद में बिकी. धनबाद में 31 दिसंबर को लगभग दो करोड़ की शराब बिकी. उत्पाद विभाग के अनुसार धनबाद जिले में 4club, 28 बार और 139 सरकारी शराब की दुकानें हैं. इन सभी जगहों पर खूब शराबी की बिक्री हुई.31 दिसंबर की सुबह से ही सभी शराब की सरकारी दुकानों पर भीड़ देखी जा रही थी. शाम होते-होते क्लब और बार में भी भीड़ हुई. देर रात तक चली शराब पार्टियों के कारण इस बार अच्छी बिक्री हुई. विभाग की मानें तो पहली जनवरी को भी पार्टियों का दौर खूब चला. एक अनुमान के अनुसार एक जनवरी को भी लगभग 1.25 करोड़ की शराब बेची गई. रविवार को भी शहर के अलावा अन्य क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर भीड़ देखी गई. विशेषता यह रही कि इस बार महंगी शराब की बिक्रीअधिक हुई. यह तो या तो हुआ सरकारी आंकड़ा, इसके अलावा शराब की अवैध खेप भी कोयलांचल में खूब बिकी. झारखंड के अन्य जिलों में भी इसकी बिक्री हुई होगी. झारखंड से बिहार शराब की तस्करी होने के लगातार मामले सामने आते रहे हैं. वैसे कुल मिलाकर कहा जाए तो 2022 के अंतिम दिन और 2023 के शुरुआती दिन उत्पाद विभाग को बढ़िया राजस्व मिला. यह अलग बात है कि लोगों की जेब ढीली हुई लेकिन लोगों ने बे फिक्र होकर इस बार नए साल का जश्न मनाया.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+