रांची(RANCHI) : डुमरी उपचुनाव में झामुमो की जीत के बाद झामुमो केंद्रीय कार्यालय में जश्न का माहौल बना है. एक दूसरे को झामुमो नेता और कार्यकर्ता मिठाई खिला कर जीत की खुशी मना रहे है. डुमरी में जीत के बाद I.N.D.I.A गठबंधन दल इसे बड़ी जीत मान रही है. राजधानी रांची से लेकर डुमरी के सुदूरवर्ती गांव तक होली और दीपावली एक साथ मना रहे है. इस खुशी के मौके पर डुमरी की जनता बोल रही है टाइगर अभी ज़िंदा है.
जगरनाथ महतो को जनता ने दी सच्ची श्रद्धांजली
इस दौरान केंद्रीय नेता विनोद पांडे ने कहा कि यह जीत डुमरी की जनता की है. जिस तरह से जगरनाथ महतो ने काम किया है जनता ने उन्हें श्रद्धांजलि देने का काम किया है. लाख सदयंत्र के बावजूद जनता ने सबक सिखाने का काम किया है. हेमंत सोरेन सरकार ने जनता का जो काम किया है उसका नतीजा डुमरी है.
2024 से पहले ही बड़ी जीत
वहीं झामुमो नेता शरीक अहमद ने कहा कि टाइगर जगरनाथ महतो को जनता ने श्रद्धाजंलि दी है. यह जीत 2024 से पहले ही बड़ी जीत है और 2024 में हम लोकसभा और विधानसभा में भी ऐसे ही मजबूती के साथ मैदान में लड़ेंगे.
4+