धनबाद(DHANBAD): शराब गटकने में रिकॉर्ड बनाने वाले धनबाद में ऑनलाइन शराब की बिक्री भी खूब हो रही है. इसका खुलासा गोविंदपुर इलाके में पुलिस छापेमारी से हुआ है. पुलिस ने ऑन लाइन आर्डर के बाद डिस्पैच के लिए स्कूटी में रखी गई शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. स्कूटी की डिक्की से 16 बोतल विभिन्न ब्रांडों की शराब जब्त की गई है. डीएसपी मुख्यालय का कहना है कि एक व्यक्ति को जितनी अंग्रेजी या मसालेदार शराब देने की मात्रा निर्धारित है, उससे कहीं अधिक शराब एक आदमी को बेचने के लिए लाइसेंसी दुकानदार दे देते है. ऐसे दुकानदारों को अब चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए धनबाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गोविंदपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है.
बागसुमा में पुलिस की छापेमारी से हुआ खुलासा
इसी क्रम में बागसुमा इलाके में दो लाइन होटल में छापेमारी की गई. पुलिस ने वहां से विभिन्न ब्रांड की अवैध विदेशी शराब एवं बियर की कुल 98 बोतल जब्त किया है. इसमें शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा एक स्कूटी भी जब्त हुई है, जिसमें शराब की खेप छुपा कर रखी गई थी. लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार छापामारी कर रहा है और इसी क्रम में यह सफलता मिली है. यह अलग बात है कि धनबाद के लाइन होटलों में शराब परोसी जाती है. पुलिस जब-जब छापेमारी करती है, शराब जब्त होती है. अगर लाइसेंस धारी दुकानदारों को एक व्यक्ति को शराब देने की मात्रा निर्धारित है तो फिर किस लालच में वह अधिक शराब की आपूर्ति करते है. पुलिस और उत्पाद विभाग के लिए यह बड़ी चुनौती है. दो लाइन होटल में शराब का इतना बड़ा खेप मिलना किसी बड़े खेल को उजागर करता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+