देवघर(DEOGHAR): देवघर जिला प्रशासन और बाबा मंदिर के सहयोग से वृद्धाश्रम, दिव्यांग और अनाथों के लिए सरस कुंज संचालित किया जा रहा है।सरस कुंज में ऐसे बच्चे रहते हैं जो दिव्यांग है साथ ही साथ अधिकांश अनाथ भी हैं. इसके अलावा कई वृद्ध यहां रहते हैं जिनको परिवार द्वारा निकाल दिया गया है। इनके भरण पोषण का जिम्मा जिला प्रशासन बाबा मंदिर के सहयोग से करती है। आज देवघर उपायुक्त विशाल सागर सरस कुंज पहुंचे और वहां की विधि व्यवस्था सहित रह रहे लोगों और बच्चों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। इस बीच डीसी द्वारा अपनापन का एहसास कराते हुए सभी के बीच मिठाई चॉकलेट एवं अन्य खाद्य सामग्री दिया गया.
पढ़ें डीसी ने क्या कहा
डीसी ने बताया कि पौष्टिक आहार सभी के लिए बेहतर होता है.उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सरस कुंज में रहने वाले जितने भी बच्चे और बुजुर्ग हैं उन्हें मीनू के हिसाब से प्रतिदिन पौष्टिक आहार दें।साथ ही साथ वहां रहने वाले को इस भीषण गर्मी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी संसाधनों का जल्द से जल्द सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया है.
बोर्ड एग्जाम में पांच दिव्यांग बच्चे हुए उत्तीर्ण,डीसी ने हौसला बढ़ाया
जैक द्वारा जारी मैट्रिक एग्जाम में सरस कुंज में रह रहे दिव्यांग पांच बच्चों ने सफलता हासिल की है। यह बच्चे परीक्षा में 80%,74% एवं अन्य प्रतिशत लाकर अन्य दिव्यांग जनों को प्रेरित किया है।ऐसे बच्चों के हौसला बढ़ाने के लिए डीसी विशाल सागर ने सभी बच्चों की खूब तारीफ की है।डीसी ने सभी दिव्यांग बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए कभी भी की पठन-पाठन की समस्या नहीं होने देने का भी संबंधित पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है। जिला प्रशासन द्वारा बीच-बीच में भी सरस कुंज का दौरा कर वहां की वस्तुस्थिति की जानकारी ली जाती है। बच्चे और बुजुर्ग भी डीसी को अपने बीच देखकर काफी प्रसन्न दिखे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+