धनबाद(DHANBAD): धनबाद पुलिस के खिलाफ मंगलवार को आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए. अभी तक कार्रवाई की मांग ही हो रही थी लेकिन आज डरे, सहमे और आक्रोशित लोग फुल एक्शन में दिखे. धनबाद में कानून-व्यवस्था को फेल बताया. पुलिस पर अपराधियों से सांठगांठ का आरोप लगाया. एक तरफ जमीन कारोबारी अजय पासवान हत्याकांड के खिलाफ लोगों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया, सभा की और नारेबाजी कर पुलिस प्रशासन को चेतावनी तक दी. वहीं नया बाजार, धनबाद के शाहबाज सिद्धकी उर्फ बबलू हत्याकांड में हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. यहां भी पुलिस निशाने पर रही. बैंक मोड़ पुलिस पर हत्यारों की मदद करने का आरोप लगा है.
धनबाद के लोगों का आक्रोश यूं ही नहीं भड़का है
धनबाद के लोगों का आक्रोश कोई यूं ही नहीं भड़का है. भड़कने की कई वजह है. एक तरफ अपराधी थानेदार को धमका रहे हैं, वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान पुलिस पर निर्दोष लोगों को परेशान करने का आरोप लगा रहा है और खोपड़ी खोलने की बात कर रहा है. दूसरी ओर रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की घटनाएं हो रही है. पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. पुलिस का तोता रट जवाब है कि किसी को डरने की जरुरत नहीं है. लेकिन हालात ऐसे है कि अभी किसी एक घटना का खुलासा हो भी नहीं पा रहा है कि दूसरी घटना घट जा रही है. पेचीदा मामलों का खुलासा नहीं हो रहा है. लोगों का धैर्य जवाब दे चुका है. धनबाद के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. रविवार की शाम नया बाजार के जांच घर पर फायरिंग की गई और इस घटना की जिम्मेवारी ऑडियो जारी कर गैंगस्टर प्रिंस खान ने ली है. उसने खुली चुनौती दी है कि जब पुलिस वाले कोयला चोरों से पैसा लेते हैं तो हम दो नंबर के लोगों से पैसा क्यों नहीं लेंगे. बता दे कि अजय पासवान की 5 दिसंबर को गोली मारकर बगुला बस्ती में तब हत्या कर दी गई थी, जब वह एक रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे.
जय मंगल हाजरा ने कोर्ट में किया है सरेंडर
इस मामले के एक आरोपी जय मंगल हाजरा ने पुलिस से बच-बचाकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर ही कुछ जानकारी हासिल कर सकती है. घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर अजय पासवान की जान ले ली थी. वहीं नया बाजार के बबलू की हत्या विकासनगर, मटकुरिया में कर दी गई. बबलू के पिता की मानें तो घटना के दिन रात 9 बजे यह कह कर घर से निकला कि उसे अब पप्पू मंडल के साथ कारोबार नहीं करना है, वह हिसाब करने जा रहा है. लेकिन घरवालों को रात 2 बजे सूचना मिली कि वह अस्पताल में भर्ती है. घरवाले जब पहुंचे तो अस्पताल में बबलू मृत पाया गया. उसे गोली लगी थी. इस मामले में बबलू के पिता के बयान पर पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया. लेकिन इस मामले में कई झोल दृष्टिगोचर हो रहे हैं. नतीजा है कि अपराध के खिलाफ लोगो का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. देखना है कि पुलिस आगे भी अपनी किरकिरी कराती है या अपनी कार्यशैली को बदलती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+