झारखंड में लोगों को 15 मई तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, कई जिलों का तापमान 42 के पार


रांची(RANCHI): झारखंड में एक बार फिर तपती गर्मी का कहर आम लोगों की बेचैनी बढ़ा रहा है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान गोड्डा से जहां 43.6 डिग्री दर्ज की गई है. बता दें कि झारखंड के 12 जिलों में तापमान 42 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अभी तापमान और बढ़ने की संभावना बताई गई है. झारखंड में मौसम का मिजाज अभी और गर्म होगा. बढ़ते तापमान को देखते हुए विभाग द्वारा यह साफ कहा गया है कि बिना जरूरत के अपने घरों से ना निकलें. बता दें कि बुधवार को गोड़्डा का तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 42.6, पाकुड़ में 42.5, रांची में 37 डिग्री दर्ज की गई है. राज्य में 15 मई के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
15 मई के बाद मिल सकता है राहत
मौसम विभाग के वैज्ञानिक द्वारा यह साफ कह दिया गया है कि चक्रवात तूफान मोचा का झारखंड में कोई खास असर नहीं पड़ेगा. हालांकि यह संकेत दिया गया है कि अगर तूफान ने अपना रास्ता बदला या कोई और बदलाव हुआ तो संभावना है कि इस चक्रवात का असर झारखंड पर पड़े. साथ ही 15 मई से झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होनी की भी संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिल सकती है.
4+