धनबाद(DHANBAD): धरती में भीतर धधकती आग और उपर ठंड का सितम. धनबाद में ठंड का सितम जारी है. लगातार हाड़ कंपा देने वाली ठंड परेशानी बन गई है. बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान सभी परेशानी में हैं. कोहरे और शीतलहर ने लोगों को तबाह कर दिया है. बुधवार का दिन तो सबसे अधिक ठंड का दिन रहा. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास पहुंच गया. बुधवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. कुछ देर के लिए हल्की धूप हुई लेकिन दिनभर ठंडी हवा चलती रही .गुरुवार का दिन और रात भी कुछ ऐसा ही रहने का पूर्वा नुमान है.आने वाले दो दिनों तक इसमें राहत की उम्मीद नहीं है .
दो दशक बाद ठंड ने इस बार कोहराम मचा दिया
मौसम विभाग ने गुरुवार को भी न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने का अनुमान किया है. पिछले 15 दिनों से धनबाद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में अधिक गिरावट होने के कारण सर्दी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपक्रम कर रहे हैं .गर्म कपड़े, हीटर व अन्य संसाधनों के सहारे सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से चौक चौराहों पर जो अलाव की व्यवस्था की गई है, वहां रात की बात कौन कहे, दिन में भी लोग जुट रहे हैं. बाजारों में रात 8 बजे के बाद तो सन्नाटा पसर जाता है. दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंचते हैं. इस वजह से दुकानदार भी जल्द ही दुकान समेट कर घर जाने को आतुर दिखाते हैं. दिन में कार्यालय जाने वाले लोग भी परेशान रहते हैं. सुबह 8 बजे के बाद ही लोग घर से निकल पा रहे हैं.रात को घर लौटने वाले लोगों को तो शिमला के ठंड का एहसास हो रहा है.लगभग दो दशक बाद ठंड ने इस बार कोहराम मचा कर रख दिया है. घर-घर में सर्दी जुकाम से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.डॉक्टर ठंड से बच कर रहने की सलाह दे रहे है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+