धनबाद(DHANBAD): झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह को एक बार फिर रिनपास में भर्ती कराया गया है. दिल्ली एम्स से उन्हें मनोरोग मूल्यांकन करने की सलाह के साथ वापस भेजा गया था. जिसके बाद उन्हें रिनपास भेजा गया है. रिनपास में उन्हें बेहतर जांच के बाद काउंसलिंग और इलाज उपलब्ध कराई जाएगी.
अब रिनपास के डॉक्टर करेंगे जांच
संजीव सिंह रांची, रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग से हाई कोर्ट के आदेश और रिम्स के डॉक्टरो के रेफर करने के बाद एम्स,दिल्ली भेजे गए थे. पिछले साल अप्रैल महीने में उन्हें धनबाद के SNMMCH में डॉक्टर ने डिप्रेशन की समस्या बता कर इलाज कराने की सलाह दी थी. इसके बाद रिम्स में भी उन्हें मनोरोग के डॉक्टर से दिखाया जा रहा था. रिम्स में वह इलाजरत थे. वहां से दिल्ली एम्स भेजे गए थे. अब रिनपास के डॉक्टरों की जांच रिपोर्ट और सलाह के बाद ही यह तय होगा कि आगे उनका इलाज अस्पताल में चलेगा या वापस धनबाद जेल भेजे जाएंगे.
संजीव सिंह को पहले भी इलाज के लिए धनबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जाता रहा है. वह लगातार तबीयत खराब होने की बात कहते रहे. उन्हें 11 अगस्त को रिम्स ले जाया गया था. वहां के डॉक्टरों का कहना था कि बीमारी का सही पता नहीं चल पा रहा है, इसलिए उन्हें हायर सेंटर ले जाना चाहिए. इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स भेज दिया गया था.
संजीव सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप
संजीव सिंह अपने चचेरे भाई और धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में 2017 से न्यायिक हिरासत में है. 21 मार्च 2017 को धनबाद के स्टील गेट में सरे शाम हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. संजीव सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है. तब से वह न्यायिक हिरासत में है. बीच-बीच में अस्वस्थ होने की शिकायत पर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में अस्पतालों में भर्ती कराया जाता रहा है.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो
4+