रांची/पाकुड़ - बेतहाशा ठंड पड़ रही है और राजधानी रांची हो या फिर सुदूरवर्ती इलाका, सभी जगह ठंड कहर बरपा रही है. राज्य सरकार ने सभी जिलों को आदेश दिया है कि असहाय और फुटपाथ पर रहने वाले गरीबों के बीच कंबल का वितरण जल्द से जल्द करें और स्थानीय निकाय को भी निर्देश दिए गए हैं.
सरकार के आदेश के बाद रेस हुआ जिला प्रशासन
राज्य मुख्यालय से आदेश निर्गत होने के बाद जिला प्रशासन इस दिशा में आगे बढ़ा है. विभिन्न जिलों में सार्वजनिक स्थल पर ठंड में ठिठुर रहे गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. पाकुड़ से भी खबर आई है कि यहां पर उपयुक्त मनीष कुमार ने रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्तर पर भ्रमण कर जरूरतमंद गरीबों को कंबल उपलब्ध कराया.उनके साथ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार भी थे.
नगर निकायों को भी दिया गया है खास निर्देश
राज्य सरकार ने सभी नगर निकाय को ठंड के मद्देनजर रात्रि के समय अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. विभिन्न जगहों पर चौक चौराहों पर अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. पूरे प्रदेश में ठंड का असर देखा जा रहा है. लोग बीमार भी हो रहे हैं.सरकारी अस्पताल में भीड़ भी बढ़ रही है. राजधानी रांची के कांके, मैकलुस्कीगंज इलाके में पारा बहुत नीचे आ गिरा है न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेंटीग्रेड पर आ गया है.
4+