Jharkhand Weather Alert: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन, आज इन सात जिलों में शीतलहर का अलर्ट


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में लगातार गिर रहे पारा की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी ने झारखंड की ठिठुरन बढ़ा दी है. खासकर राजधानी रांची के कांके और मैक्लूसकीगंज में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.वहीं मौसम विभाग की माने तो राज्य में अभी ठंड और कनकनी और बढ़ेगी और लोगों को जल्दी इससे राहत मिलने की कोई भी संभावना नहीं है. वहीं सोमवार के मौसम की बात की जाए तो आज झारखंड का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है, जिसकी वजह से सुबह के समय घना कोहरा और धूंध छाया रह सकता है.वहीं दोपहर होते ही मौसम साफ हो जाएगा.
आज इन सात जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आनेवाले अगले पांच दिनों में तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है.वहीं 18 दिसंबर तक सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं राज्य में शीतलहरी का प्रकोप देखते हुए मौसम विभाग की ओर से राज्य के सात जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है. खासकर रामगढ़, पलामू गढ़वा, धनबाद,बोकारो, गुमला में लोगों को सावधान रहने की जरुरत है.इन जिलों में पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमन 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा चुका है.
पढ़ें पिछले 24 में कैसा रहा झारखंड का मौसम
वहीं पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची, समेत राज्य के अन्य जिलों की बात की जाए तो रविवार को कांके का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस,नामकुम का 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.पिछले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो सबसे अधिक तपमान 28.4 डिग्री सेल्सियस, तो वहीं सबसे कम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में दर्ज किया गया.जिसकी वजह से यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
4+