जमशेदपुर: गर्मी शुरू होते ही पानी के लिए मचा हाहाकार, ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने जमकर किया प्रदर्शन

जमशेदपुर (JAMSHEDPUR):बाग़बेडा से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर बाग़बेडा विकास समिति के बैनर लेकर उपायुक्त कार्यालय के पास जोरदार प्रदर्शन किया गया है.बता दे क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने बाल्टी, डेकच्ची लेकर प्रदर्शन किया.वही ग्रामीणों की मांग है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी टेंकर से जिला प्रशासन पानी मुहैया करवाए. इससे लेकर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा कि ,शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी में पानी की विकराल समस्या होती है.पानी की समस्या एक बस्ती की नहीं बल्कि उस क्षेत्र के लाखों लोगों की समस्या है.
पानी टेंकर से पानी मुहैया करवाने की मांग
बता दे विकास समिति ने बीते कई वर्षो से पानी के लिए आंदोलन करते है. मगर ज़ब गर्मी आती है तो उस क्षेत्र का पानी का लेयर 600 फिट निचे चला जाता है. जिससे क्षेत्र में पानी की समस्या उतपन्न हो जाती है.ऐसे में कई किलोमीटर दूर से लोगों को पानी लाना पड़ता है. जिसको लेकर उन्होंने पानी उपलब्ध करने मांग की है .साथ ही कहा है कि शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में पानी टेंकर से लोगों को पानी मुहैया करवाई जाए.
4+