रांची(RANCHI): 15 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली अमन गंझू ने आज पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया. सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पुलिस और CRPF के समक्ष हथियार डाल दिया. IG पंकज कंबोज के डोरंडा स्थिति आवास पर उसने समर्पण किया. मुख्य रूप से नक्सली अमन गंझू बिहार के औरंगाबाद के ढिबरा का रहने वाला है. नक्सली अमन पर झारखंड बिहार के विभिन्न थाना में कई कांड दर्ज है.
8 फरवरी को लातेहार के बुलबुल जंगलों में पुलिस ने डबल बुल ऑपेरशन चला कर नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया था. अमन गंझू लातेहार, लोहरदगा और गुमला जिले में सक्रिय था.इस दौरान अमन ने कई बड़े वारदात को अंजाम दे चुका है.लेकिन पुलिस की दबिश बढ़ता देख नक्सली अमन से आत्म समर्पण किया है. अमन के आत्म समर्पण से लातेहार,गुमला और लोहरदगा में माओवादियों की कमर टूट गई है. अमन ने पुलिस को कई जानकारी भी दिया है. किस तरह से नक्सली जंगलों में छुप कर रह रहे हैं. नक्सलियों का अभी क्या मौजूदा स्तिथि है,यह जानकारी लेने के बाद पुलिस अब कार्रवाई की योजना तैयार करने में लगी है.
IG av homkar ने ये बताया
अभियान IG av homkar ने कहा कि झारखंड पुलिस और CRPF के अलावा अन्य केंद्रीय सुरक्षा बल के द्वारा झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान लगातार चलाये जा रहे हैं. इस अभियान में हमें कई सफलता मिली है. 3 वर्षों में 13 00 से अधिक उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया 40 से अधिक समर्पण और 30 से अधिक नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है.अब नक्सली कुछ ही क्षेत्र में बचे हैं जिसे भी खत्म करने का अभियान चलाया जा रहा है.
2022 में हमें कई सफलता मिली बूढ़ा पहाड़, चाईबासा,रांची ,खुंटी ,बिहार बॉर्डर गया के अलावा पारसनाथ समेत कई जगहों पर नक्सलियों के खात्मे को लेकर कार्रवाई जारी है. इन जगहों पर कोबरा,CRPF और अन्य सुरक्षा बलों के द्वारा कैम्प बनाया गया है.
लगातार पुलिस की ओर से नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने को लेकर झारखंड सरकार की आत्म समर्पण नीति का प्रचार प्रसार किया जा रहा है.जिस इलाके में नक्सली बचे है उन गांव में हम लगातार नक्सलियों के परिजनों से संपर्क कर आत्म समर्पण करा रहे है.इसी का नतीजा है कि 40 से अधिक नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके है.
आज भी माओवादी की रीढ़ रीजनल कमिटी सदस्य,जोनल कमांडर अमन गंझु आत्म समर्पण कर रहा है.नक्सली 2004 में माओवादियों के दस्ते में शामिल हुए था. इस साल बूढ़ा पहाड़ में पून्दग,नावतोली में कैम्प बनाया गया झारुदेरा गांव जो बूढ़ा पहाड़ के टॉप पर है.सभी जगह नक्सली का खात्मा हो चुका है.पुलिस के कार्रवाई से नक्सली भाग रहे है जिसका पीछा भी किया जा रहा है.इस दौरान कई टॉप नक्सली पुलिस के संपर्क में है वह भी आत्मसमर्पण करने वाले है.
अमन गंझु पर गढ़वा जिले के अलावा अन्य जगहों पर कई कांड दर्ज
आत्म समर्पण में बिहार कोबरा के भी अधिकारियों का बड़ा योगदान रहा है.क्योंकि अमन मूल रुप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. इस दौरान बिहार के औरंगाबाद में इनके परिजनों से मिल कर पुलिस ने आत्म समर्पण नीति के बारे में बताया था.
4+