रांची (RANCHI): पांचवें चरण के साथ ही पूरे देश में छठे चरण और झारखंड के तीसरे चरण की रणभेरी तेज हो चुकी है, अब सारे सियासी दलों की निगाहें गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर के संग्राम पर टिकी है. शह और मात का खेल शुरु हो चुका है, अंतिम जोर आजमाइश की तैयारी है. इसी अंतिम जोर आजमाइश में एनडीए और इंडी गठबंधन के कई बड़े नेता क्षेत्र का दौरा कर रहे है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता पवन खेड़ा रांची पहुंचे, जहां वे मीडिया से मुखातिब हुए. साथ ही भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पीएम मोदी देश के लिए मनोरंजन का बन रहे कारण
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पवन खेड़ा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि अभी तक मैं जितने भी राज्य में घूमा हूँ . वहां के वोटर नाराज है क्योंकि वोटरों ने 10 साल के लिए जो इन्वेस्ट किया है. उसके रिटर्न में उन्हें कुछ नहीं मिला. देश के प्रधानमंत्री मोदी खुद को वाकई में भगवान से उपर मान रहे हैं और यह सुन मुझे बहुत हंसी आती है. मोदी जी देश के लिए मनोरंजन का कारण बनते जा रहे है और अब तो मोदी जी की इंटरव्यू ने कपिल शर्मा की कॉमेडी शो की टीआरपी खत्म कर दी है.
भाजपा पार्टी पूरी तरह से बन गई अंहकार की पार्टी
उन्होंने कहा कि यह लोग भगवान जगन्नाथ को भी मोदी का भक्त बता रहे हैं. अब यह पार्टी पूरी तरह से अहंकार की पार्टी हो गई है. पवन खेड़ा ने कहा कि झारखंड के आदीवासी के बेटे हेमंत सोरेन को जेल में बिठा दिया गया. क्योंकि आदिवासी किसी के सामने झुकता नहीं है, जब पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरन में आदिवासियों के लिए आवाज उठाई इन लोगो से बर्दाश्त नहीं हुआ और यह लोग झूठे साजिश कर उन्हें जेल में बैठा दिया.
भाजपा जीत जाती है तो देश में दोबारा नहीं होगा चुनाव
पवन खेड़े ने दावा किया कि अगर गलती से भाजपा फिर से जीत कर आती है, तो यह लोग देश में दोबारा चुनाव नहीं होने देंगे. यह चुनाव आखिरी चुनाव होगा और यह लोग संविधान को खत्म कर देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बिना पढ़े कांग्रेस के मेनिफेस्टो के बारे में बोल रहे हैं. अगर यह लोग हमारे मेनिफेस्टो का पढ़ ले तो इन्हें मालूम होगा कि हमारे मेनिफेस्टो में मंगलसूत्र के बारे में कहां लिखा हुआ है. अरमान के बारे में कहां लिखा हुआ है हमारे मेनिफेस्टो में कहीं मंगलसूत्र और ना ही हिंदू मुसलमान लिखा हुआ है.
भाजपा जांच एजेंसी को पूरी तरह से कर रही समाप्त
भाजपा ने जांच एजेंसी को पूरी तरह समाप्त कर दिया है. क्योंकि जिन्होंने हेमंत सोरेन को जेल के पीछे डाला है उन्होंने हेमंत विश्व शर्मा को जेल में क्यों नहीं डाला, प्रफुल्ल पटेल को क्यों नहीं डाला गया. एक समय में चुनावी सभा में प्रफुल्ल पटेल के बारे में प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करते थे. लेकिन आज सब सही हो गया.अजीत पवार पर भी प्रधानमंत्री ने कई आरोप लगाए थे. और आज वह सारे आरोप खत्म हो गए ऐसे ही कई नाम है जिन पर बीजेपी ने कई आरोप लगाए थे. लेकिन आज उनसे हाथ मिला चुके हैं.
रिपोर्ट. महक मिश्रा
4+