रांची(RANCHI): एक पौराणिक कहावत है कि माँ बाप की गलती की सजा उसके आने वाली पीढ़ी भुगतती है. जैसा माँ बाप करते उसका फल बच्चों को भी मिलता है. लेकिन एक बच्ची को यह नहीं मालूम था की दुनिया को ठीक से देखने से पहले वह सलाखों के पीछे माँ बाप की गलती की वजह से पहुँच जाएगी. कुछ ऐसा ही मामला रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहाँ एक पूरा परिवार ब्राउन शुगर की तस्करी में संलिप्त पाया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माँ बेटा और बहु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बहु आरती देवी के गोद में एक दो साल की मासूम बच्ची भी थी. जो सभी के साथ होटवार जेल भेज दि गई है.
पूरा परिवार ब्राउन शुगर की तस्करी में जेल पहुंचा
दरअसल मामला मंगलवार का है जब ब्राउन शुगर के तस्करी की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद छापेमारी की गई,सूचना के आधार पर पुलिस नायसराय शिशुपाल लोहरा के घर पर पहुंची. जिसके बाद घर की तलाशी ली गई तो 900 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इस दौरान ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में शिशुपाल लोहरा 27 वर्ष,आरती देवी 25 वर्ष और शिशु पाल की माँ करमी देवी 52 साल शामिल है.
बच्ची सोच रही होगी उसकी क्या गलती
आरती देवी ब्राउन शुगर की बिक्री के मामले में जेल चली गई. तीन साल पहले ही उनकी शादी शिशुपाल से हुई थी. आरती देवी की गोद में एक बच्चा भी है. जो अब माँ बाप और दादी को जेल हुई तो बच्ची भी जेल पहुँच गई. बच्ची भी जेल में पहुँच कर सोच रही होगी की आखिर उसकी क्या गलती थी. क्यों वह एक काल कोठरी में कैद हो गई.
सास बहु घर पर पहुँचने वाले ग्राहक को करती थी सप्लाई
सास और बहु घर पर मौजूद रह कर ब्राउन शुगर की बिक्री करती थी.साथ ही घर पर पुलिस पहुँचने पर ये दोनों उसे छिपाने का भी काम करती थी.दोनों ने पुलिस को दिए बयान में कबूल किया है कि ब्राउन शुगर को बिक्री करने का जिम्मा उनके पास था.साथ ही आसपास के मैदान और भीड़ भाड़ वाली जगह पर जा कर भी वह बिक्री करती थी. जिससे किसी को शक ना हो.
4+