पलामू(PALAMU): जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के कान्दू मुहल्ला में स्थित चिल्ड्रन होम से तीन किशोर फरार हो फरार हो गए. तीनों बच्चे दीवार फांद कर भागे हैं. इस संबंध में चिल्ड्रन होम के संचालक सह सुपरिटेंडेंट श्याम बाबू के द्वारा शहर थाना को लिखित सूचना दी गई. संचालक औऱ पुलिस अपने अपने स्तर से बच्चों को ढूंढने में लगे हुए हैं. बच्चों की उम्र 8 वर्ष, 14 वर्ष और 10 वर्ष है. एक बच्चा गढ़वा के नगर उंटारी, एक पलामू जिले के रामगढ़, जबकि एक को मनातू थाना क्षेत्र से लाया गया था. सभी को इसी वर्ष लाया गया था. नगर उंटारी से लाए गए बच्चे की उम्र 8 वर्ष थी, जबकि रामगढ़ के बच्चे की उम्र 14 वर्ष और मनातू से लाये गए बच्चे की उम्र 10 वर्ष है. नगर उंटारी से लाया गया बच्चा काफी तेज था. कम उम्र होने के बाद भी वह अन्य दोनों से तेज था. उसी के बहकावे में आकर दो अन्य बच्चे फरार हुए.
दीवार फांद कर हुए बच्चे फरार
बॉयज चिल्ड्रन होम के सुपरिटेंडेंट श्याम बाबू (वात्सल्यधाम) के द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार एक 11 नवंबर को दोपहर में 3 बजे से लेकर 4 बजे तक तीनों बच्चे चिल्ड्रन होम की दीवार को फांद कर फरार हो गए. घटना से पहले बच्चों ने एक साथ भोजन किया था. घटना के तुरंत बाद अपने स्तर से काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
बता दें कि पलामू और इसके आसपास के जिले में लावारिस और अनाथ स्थिति में मिलने वाले बच्चों को बाल कल्याण समिति चिल्ड्रन होम में उनके परवरिश के लिए रखती है. 3 बच्चों के फरार हो जाने के बाद फिलहाल चिल्ड्रन होम में 10 बच्चे रह गए हैं.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू
4+