पलामू (PALAMU) : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि नारायणपुर बाजार स्थित नारायण ज्वेलर्स सह बर्तन दुकान में गुरुवार की रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों रूपये की समान वा नगद की चोरी हो गई. सुबह होने पर जब आस-पास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना दुकान मालिक को दी. इस संबंध में औरंगाबाद जिला के नबीनगर थाना क्षेत्र के मंगल बाजार निवासी नारायण ज्वेलर्स बर्तन दुकान के मालिक विशाल कुमार सोनी हुसैनाबाद थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है.
लिखित आवेदन में कहा है की पथरा गांव निवासी रामप्रवेश पासवान के नारायणपुर बाज़ार में बने दुकान को किराया में लेकर आभूषण और बर्तन और कुछ रेडीमेड कपड़ा का दुकान चलते हैं. वह रोज की तरह दुकान बंद कर गुरुवार की शाम अपने घर नबीनगर चले गए थे. शुक्रवार की सुबह जब इस चोरी की सूचना मिली तो दुकान पर पहुंच कर देखा की शटर टूटा हुआ है. दुकान में रखे लॉकर को तोड़ कर उसमें रखे नगद 20 हजार, 45 ग्राम सोना , 2 किलो चांदी के अलावा दुकान में फूल पीतल के करीब 200 किलो के बर्तन गायब है. इस चोरी की सूचना मिलने के बाद हुसैनाबाद पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचकर चोरी मामले की छानबीन शुरू कर दी है. थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि घटना के संबंध में आवेदन प्राप्त होने के बाद छान बीन शुरू कर दी गई है.
4+