रांची (RANCHI) : कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग लगातार कर रहे हैं. कांग्रेस ने कहा है कि जिस प्रकार से संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जैसे महान नेता का उच्चारण अंबेडक....अंबेडकर .... अंबेडकर... अंबेडकर.....अंबेडकर की तरह किया वह अपमानजनक है. कांग्रेसियों का कहना है कि इसके लिए उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए.
कांग्रेस कैसे प्रदर्शन में बड़े-बड़े नेता हुए शामिल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग आज भी होती रही. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर दर्ज मुकदमे को फर्जी बताया गया. केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई. इस मांग को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को भी प्रदर्शन किया था और अमित शाह का पुतला फूंका था.आज यानी शुक्रवार को भी शहीद चौक से कांग्रेसी नेताओं का जुलूस अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचा. यहां पर नारेबाजी की गई.
अमित शाह को अपने पद से देना चाहिए इस्तीफा- प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की गई है.इसलिए अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी पर संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की को लेकर जो मुकदमा दर्ज किया गया है वह फर्जी है. उन्होंने कहा कि वैसे तो राहुल गांधी पर केंद्र की मोदी सरकार ने या भाजपा के नेताओं ने जगह-जगह केस दर्ज करवाया है लेकिन राहुल गांधी शेर हैं.वे केस से नहीं डरते हैं. बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए.
4+