धनबाद के बैंकमोड पर छठी मईया की ऐसी कृपा बरसी कि टल गया बड़ा हादसा ,जानिए क्या है मामला


धनबाद(DHANBAD): सोमवार को धनबाद के बैंकमोड बाजार में बड़ा हादसा टल गया. छठ घाट जाने वाले लोगों ने सक्रियता नहीं दिखलाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. रे टॉकीज के पास स्थित श्याम भवन की एक दुकान से सोमवार की सुबह लोगों ने धुआं निकलते देखा. इसके बाद तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई. किसी ने दुकान मालिक को सूचना दी ,तो घाट जाने वाले लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया. फायर ब्रिगेड वालों ने भी तत्परता दिखाई और दुकान मालिक के आने से पहले घटनास्थल पर पहुंच गए. मालिक के शटर खोलने के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. गनीमत थी कि आग बहुत फैल नहीं पाई थी, इसके पहले ही वह बुझा ली गई. दुकान के सारे सामान राख हो गए है. अग्निशमन विभाग और लोगों ने तत्परता नहीं दिखलाई होती तो अगल-बगल की दुकानों को नहीं बचाया जा सकता था.
आग भड़कती तो कुछ भी हो सकता था
आपको बता दें कि बैंक मोड़ बहुत ही संकरा मार्केट है और दुकाने एक दूसरे से सटी हुई है. ऐसे में अगर आग भड़कती तो कुछ भी हो सकता था. श्याम भवन में लक्ष्मीनारायण स्टोर नामक कॉस्मेटिक डिस्ट्रीब्यूशन हाउस है.आज इसी में लगी, दुकान के मालिक विजय खेरिया का कहना है कि सुबह लगभग 6:00 बजे मार्केट के ही किसी साथी ने फोन कर आग लगने की जानकारी दी. तुरंत मौके पर पहुंचे ,उनके साथ अन्य दुकानदार भी पहुंच गए. अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंची और आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था. उनका कहना है कि कितने का नुकसान हुआ है, यह तो अभी नहीं कहा जा सकता लेकिन बड़ा नुकसान जरूर हुआ है.
4+