पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दस लाख का इनामी माओवादी रमन रजवार गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहा था रणनीति


पलामू (PALAMU) : पुलिस महानिरीक्षक एवं महानिदेशक झारखण्ड के दिशा-निर्देश पर पूरे राज्य में नक्सलियों एवं उग्रवादियों के विरुद्ध सतत सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसमें झारखण्ड पुलिस, झारखण्ड जगुआर, कोबरा, सीआरपीएफ की टीमें नक्सली गढ़ों पर कब्जा कर कई इलाकों को नक्सल मुक्त कर रही है. जिससे नक्सली अपने गढों को छोड कर भागने में विवश हुए है. इसी क्रम में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दस लाख का इनामी माओवादी रमन रजवार को गिरफ्तार किया है.
लगातार चलाया जा रहा है नक्सली के विरूद्ध अभियान
पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के नेतृत्व में नक्सली संगठनों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पलामू एसपी रिष्मा रामेशान ने बताया कि मुकेश कुमार महतो अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद को गुरुवार की रात्रि गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के नितेश यादव अपने दस्ता के सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार, संजय यादव उर्फ गोदराम एवं अन्य सदस्यों के साथ झरगडा गांव से सटे झपिया पहाड के जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये रुके है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने झरगडा से सटे झपिया पहाड़ के जंगल में छापामारी कर माओवादी संगठन के सदस्यों की गिरफ्तारी की गई.
हुसैनाबाद के झगड़ा गांव के समीप से हुई गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक पलामू ने एसडीपीओ के नेतृत्व में हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव एक छापामारी दल का गठन किया. उन्होंने बताया कि छापामारी दल को दो भागो में विभक्त कर झरगडा गांव से सटे झपिया पहाड़ के समीप पहुंचने पर पुलिस को देखकर जंगल से चार-पांच की संख्या में व्यक्ति पहाड़ एवं जंगल की तरफ भागने लगे. रात्रि एवं जंगल का फायदा उठाकर एक व्यक्ति को छोडकर बाकी सभी भागने में सफल रहे. भाग रहे एक व्यक्ति जिसे छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से पकडा लिया गया. पकडाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने बताया कि वह माओवादी संगठन का जोनल कमाण्डर सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार है. उसकी उम्र 65 वर्ष, सकिन सलैया थाना एनटीपीसी खैरा, जिला औरंगाबाद (बिहार) बताया. पकडाये व्यक्ति के बदन की तालाशी लेने पर पहने हुये पैजामा के पाकेट से एक काला रंग का पर्स जिस पर इनके माओवादी सहयोगी राजेन्द्र सिंह के द्वारा इन्हे भेजा गया एक चिटठी बरामद किया गया है.
राज्य सरकार की ओर से है 10 लाख का इनाम
उल्लेखनीय है कि पकडाये माओवादी संगठन के नितेश यादव के दस्ता के सक्रिय हार्डकोर नक्सली सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार सकिन सलैया, थाना एनटीपीसी खैरा, जिला औरंगाबाद वर्तमान में प्रतिबंधित माओवादी संगठन में जोनल कमाण्डर के पद पर है. इसके उपर राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रूपये का इनाम घोषित है. इनके उपर पलामू जिला के विभिन्न थानों में 28 काण्डों तथा बिहार के औरंगाबाद तथा गया जिला के विभिन्न थानों में कुल 51 कांडों में वांछित है. वर्तमान में पकडाये नक्सली को हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 288/23, दिनांक 15 नवंबर 2023, धारा 385/386/387 भादवि, 17 सीएलए एक्ट एवं 10/13 युएपी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है.
इन कांडों में संलिप्त है नक्सली सीताराम राजवार
एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार इनामी नक्सली सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार ने माओवादी संगठन के दस्ता के सदस्यो के साथ मिलकर किये गये प्रमुख कांडों में संलिप्तता को स्वीकार किया है. जो निम्न प्रकार है.
4+