PALAMU NEWS: एसपी व एसडीपीओ ने पेश की मानवता की मिसाल, घायल की इलाज कराकर घर तक भिजवाया


पलामू(PALAMU): जिला के हैदरनगर के पोखरा पर टोला निवासी धनंजय प्रजापति उर्फ छोटू प्रजापति बाइक से देवरी से जपला के रस्ते हैदरनगर आ रहे थे. जपला रेलवे ब्रिज पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल पड़े थे.उधर से गुजर रहे हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने घायल धनंजय प्रजापति को अपनी गाड़ी से अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया.
वहां उनका इलाज कराने के बाद डाल्टनगंज के डा निर्मल सिंह के यहां एंबुलेंस से भिजवाया व इलाज करने का आग्रह किया. एसडीपीओ ने घायल के संबंध में पलामू एसपी रिश्मा रमेशन से बात की.उन्होंने घायल व्यक्ति की स्थिति की जानकारी दी. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद आर्थिक सहायता कर बेहतर इलाज कराया.
मरीज की स्थिति ठीक होने पर पलामू एसपी ने धनंजय प्रजापति को एंबुलेंस मुहैया करा कर शनिवार को घर तक भिजवाने का काम किया. पुलिस पदाधिकारियों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा धनंजय प्रजापति उनके परिवार के साथ साथ पूरा क्षेत्र कर रहा है. लोग पुलिस पदाधिकारियों के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दे रहे है.
4+