महिला की बहादुरी से पकड़ा गया छिनतई का आरोपी, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंपा


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित हरिओमनगर के पास शनिवार को एक युवक छिनतई की कोशिश करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया.आरोपी राह चलती एक महिला का पर्स छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उसे धक्का देकर गिरा दिया.
बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई
महिला की बहादुरी के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर जमा हो गए और आरोपी को वहीं पकड़ लिया.स्थानीय लोगों ने युवक को बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की और बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया.जानकारी के अनुसार, आरोपी कई दिनों से इस इलाके में सक्रिय था और महिलाओं को निशाना बनाकर छिनतई की घटनाओं को अंजाम देता था. शनिवार को वह एक महिला का पर्स छीनने में नाकाम रहा और पकड़ा गया.
युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. उसकी पहचान और आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपी की बाइक को भी जप्त कर लिया है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+